दिल्ली मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के पास एक ब्यूटी पार्लर पर अपनी शादी के लिए मेकअप कराने आई युवती के साथ बाइक सवार युवकों ने अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर युवकों ने युवती व उसकी ममेरी बहन को मारपीट कर घायल कर दिया।
भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी दिल्ली निवासी एक युवक के साथ तय हुई है। बुधवार रात को बारात आनी थी। जिसके चलते बुधवार सुबह साढ़े दस बजे के आसपास युवती अपनी ममेरी बहन के साथ मोदीनगर बस स्टैंड स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर मेकअप कराने के लिए आई थी। युवती का भाई कार खड़ी करने के लिए पार्किंग की ओर चला गया और वह अपनी ममेरी बहन के साथ पैदल ही ब्यूटी पार्लर की और चल दी।
पीड़िता का आरोप है कि इसी बीच रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद युवकों ने अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध पर दुल्हन व उसकी ममेरी बहन को मारीपट कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों की काफी तलाश की लेकिन वे नहीं मिले।