भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र, बहालगढ़ में तदर्थ समिति (एडहॉक कमेटी) की तरफ से अंडर-15 व अंडर-20 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में चयन के लिए पहलवान ट्रायल दे रहे है। ट्रायल के दूसरे दिन तदर्थ समिति की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी पहुंचकर ट्रायल प्रक्रिया का निरीक्षण किया।ट्रायल के लिए देश भर के करीब ढाई हजार पहलवानों ने आवेदन किया है। ट्रायल के लिए काफी संख्या में जुटे पहलवानों को देखकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने कुश्ती संघ के आगामी चुनाव व पहलवानों व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बीच चल रहे विवाद पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि ट्रायल को अच्छे से करवाना ही हमारा मकसद है।
सोनीपत – साईं सेंटर पहुंची पी टी उषा –
