नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हो रही है। मीटिंग में पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर और सांसद हेमा मालिनी भी शामिल हैं। पिछली बार होने वाली मीटिंग में नहीं पहुंचने की वजह से गौतम गंभीर पर आम आदमी पार्टी ने काफी आलोचना की थी।
इससे पहले यह बैठक 15 नवंबर को प्रस्तावित थी लेकिन संसदीय स्टैंडिंग कमेटी के 30 में से सिर्फ चार ही सदस्य बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसकी वजह से बैठक को रद कर दिया गया था।
मीटिंग में शामिल नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सांसद पर प्रदूषण के मुद्दे को हल्के में लेने का आरोप लगाया था। आप नेता आतिश ने ट्वीट कर गंभीर पर निशाना साधा था और कहा कि सांसद के पास अपने क्षेत्र की जनता के लिए समय नहीं है। इसके अलावा आरटीओ इलाके में गौतम गंभीर के लापता होने का पोस्टर भी लगे थे।
उधर, गौतम गंभीर ने आप नेताओं को जवाब देते हुए कहा था कि अगर जलेबी नहीं खाने से दिल्ली में प्रदूषण कम होता है वे तो हमेशा के लिए इसे खाना छोड़ देंगे। दरअसल 15 नवंबर को जब बैठक थी तब गौतम गंभीर इंदौर में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच की कमेंट्री कर रहे थे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण के साथ जलेबी खाने की तस्वीरें वायरल हुई थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जलेबी और गंभीर की फोटो लेकर प्रदर्शन किया था।