नई दिल्ली। प्याज के बढ़े भाव के बीच एक सरकारी अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि ग्राहकों को जल्द राहत मिलने वाली है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आयातकों ने प्याज आयात के लिए ऑर्डर दे दिए हैं और इस महीने के अंत तक एक हजार टन प्याज घरेलू बाजार में आ जाएगा। पिछले कुछ समय के दौरान नई दिल्ली-एनसीआर समेत कई बाजारों में प्याज का भाव 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था। लेकिन सरकार के कई कदमों के बाद इसके भाव में थोड़ी कमी आई है। फिर भी, ज्यादातर बाजारों में यह 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है।
अधिकारी ने कहा कि निजी कारोबारियों द्वारा दी सूचना के मुताबिक उन्होंने थोड़ी-थोड़ी मात्र में आयात के ऑर्डर दे दिए हैं। इनमें करीब 1,000 टन प्याज इस महीने के अंत तक आ जाएंगे, जबकि दूसरी खेप अगले महीने मिल जाएगी। प्याज के आयात से लेकर खुदरा बाजारों तक पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगे, इसके लिए सरकार ने पहले ही फाइटोसेनिटेशन और फ्यूमिगेशन प्रक्रियाओं में दिसंबर-अंत तक के लिए राहत दे दी है।