हरियाणा के बच्चे अब पढ़ाई के मामले में विदेशी बच्चो को टक्कर देंगे। पढाई की टेक्नोलॉजी जल्दी ही हरियाणा में देखने को मिलेगी। अब बच्चे डिवाइस की सहायता से पढ़ाई करेंगे। डिवाइस का नाम अंकनाद है। अंकनाद बच्चों को गिनती व पहाड़े सिखाएगा। इसकी सहायता से उनके दिमाग का विकास होगा और याद करने की शक्ति बढ़ेगी। यह डिवाइस प्राइमरी कक्षा तक के बच्चो के लिए होगा।
हरियाणा स्कूलों में बच्चो के लिए लागू की जाएँगी डिवाइस –
