दिल्ली के दीपचंद बंधु अस्पताल में शराब के नशे में घुत लोगों द्वारा डॉक्टर से मारपीट करने की मामला सामने आया है। इसके बाद अस्पताल में ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं रोक दी गई हैं। अस्पताल में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आरोप है कि कुछ लोगों ने शराब के नशे में डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को धक्का दिया और उनके साथ गाली-गलौच की। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार शाम चार बजे एक मरीज सिर में चोट लगने के कारण इमरजेंसी वार्ड पहुंचा था। उसके साथ कई अन्य लोग भी थे।
ड्यूटी पर मौजूद डॉ अजेंद्र के अनुसार मरीज के साथ सभी लोग नशे में थे और वो ओटी में घुसने की कोशिश कर रहे थे। रोके जाने पर किसी ने डॉक्टर की बात नहीं सुनी। मरीज को जब ओटी में ले जाकर बैठाने को कहा गया तो मरीज ने वहां मौजूद फीमेल स्टाफ के साथ बतमीजी करना शुरू कर दिया।
साथ ही वह डॉक्टर से भी अपशब्द कहने लगा। ओटी के बाहर शराब के नशे में खड़े परिजनों ने पहले डॉक्टर का एप्रन खींचा और फिर दीवार की तरफ धक्का दिया। जब वो वहां से बचकर बाहर की तरफ जाने लगे तो परिजनों ने बाहर खड़े अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी।
इसकी शिकायत तुरंत स्थानीय पुलिस को की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही अस्पताल प्रशासन की ओर से भी कोई कदम नहीं उठाया गया। इससे गुस्साए डॉक्टरों ने सोमवार रात को हड़ताल की घोषणा कर दी। डॉक्टरों की मांग है कि जब तक उन्हें सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक अस्पताल में हड़ताल जारी रहेगी।