महिला पहलवान काजल ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर जिले व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इस मौके पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जेजी बेनर्जी ने भी गोल्ड मेडल विजेता काजल को आशीर्वाद दिया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी कड़ी में महिला पहलवान काजल ने भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। काजल भविष्य में होने वाली स्पर्धाओं में भी इसी तरह का बेहतर प्रदर्शन करेगी।
महिला पहलवान काजल ने हरियाणा स्टेट इंटर कॉलेज कुश्ती चैंपियनशिप में 50 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता –
