रेलवे ने भिवानी-पानीपत-कालका-भिवानी एक्सप्रेस (14795/14796 ) ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। पहले यह ट्रेन दिल्ली होकर जाती थी लेकिन अब यहां नहीं जाएगी। यह ट्रेन आज से फिर पटरी पर लौटकर भिवानी से कालका तक का अप-डाउन सफर करेगी। इसके शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा नौकरी वाले लोगो को है। पीजीआई चंडीगढ़ जाने वाले मरीजों को होगा। इस ट्रेन के कोचों की संख्या बढ़ाकर 11 कर दी है।
रेलवे ने भिवानी – कालका एक्सप्रेस आज से फिर पटरी पर शुरू कर दी है –
