भिवानी के चाय बेचने वाले बने आइएएस चाय बेचते -बेचते अपनी मेहनत के मुकाम पर पहले शिक्षक बने फिर कड़ी मेहनत कर के आइएएस बनकर अपने पिता का नाम रौशन किया। इनका नाम है शीशराम वर्मा। बेहद गरीब परिस्थितियों में शीशराम ने अपना बचपन गुजारा । शीशराम अपने पापा की चाय के दुकान पे बैठ कर उनके काम में मदद की थी फिलहाल शीशराम चंडीगढ़ में अकाउंटेंट जेनेरल के पद पर है।
भिवानी के रहने वाले चाय बेच कर बने आइएएस –
