दिल्ली की सड़कें और बेहतर होंगी। सड़क निर्माण में नई तकनीक का इस्तेमाल दिल्ली सरकार करेगी। 30 प्रतिशत कम लागत से बेहतर सड़क का निर्माण किया जाएगा।
यह बात रिठाला विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क नवनिर्माण के लिए पुरानी सड़क को तोड़ा जाएगा। टूटे हुए मैटेरियल का इस्तेमाल नई सड़क के निर्माण में किया जाएगा, जिससे निर्माण कार्य की लागत में 30 फीसदी की कटौती होगी।
मुख्यमंत्री ने रिठाला विधानसभा क्षेत्र के रोहिणी के सेक्टर-5, 6, 11, 16 और 17 के अंतर्गत आने वाली 9, 13, 24 व 30 मीटर सड़कों के निर्माण कार्य के शुभारंभ के मौके पर यह भी कहा कि भ्रष्टाचार करने के लिए पहले टूटी हुई सड़क के मैटेरियल का इस्तेमाल नहीं किया जाता था। नई तकनीक से सड़क निर्माण के बाद लोगों के घर नीचे होने और सड़क ऊपर होने की समस्या से भी निजात मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि कुछ दिन पहले मैं एक कॉलोनी में गया था। मैंने लोगों से पूछा कि सड़क बनवा दूं। लोगों ने कहा नहीं, सड़क बनेगी तो वह मकान से ऊपर हो जाएगी। फिर सड़क का पानी घर में आ जाएगा। उसी दिन मैंने सोच लिया कि अब नई तकनीक से ही दिल्ली की सड़कें बनेंगी।
मैंने जहाज नहीं खरीदे, महिलाओं की यात्रा मुफ्त की
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए बसों में सफर मुफ्त हो गया है। विपक्षी पार्टियों ने इस बात के लिए खूब हंगामा किया। लोग पूछते हैं पैसा कहां से आता है, लेकिन वह भूल जाते हैं कि उनके ही शासित एक राज्य के मुख्यमंत्री ने 191 करोड़ का जहाज अपने लिए खरीदा। मैंने अपने लिए जहाज नहीं खरीदा, बल्कि बहनों की यात्रा मुफ्त की। अगर मैं अपने लिए जहाज खरीदता तो विपक्ष को तकलीफ नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने पर भी विपक्ष परेशान है।