नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2019 का यह आखिरी सत्र बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। हम सभी मुद्दों पर विपक्ष के साथ सार्थक चर्चा चाहते हैं। संसद में सार्थक संवाद हो और हर कोई अपने विवेक के जरिए इस सत्र को सार्थक बनाने में मदद करे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सकारात्मक भूमिका वाला पिछला सत्र महत्वपूर्ण सिद्धियों से भरा रहा था। हमें उम्मीद है कि इस सत्र से भी बेहद सकारात्मक नतीजे निकलेंगे।
Parliament Winter Session : थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री राज्यसभा में विशेष सत्र को करेंगे संबोधित
