रविवार की सुबह चारा काटने के दौरान करेंट लगने के कारण महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों के बयान पर इस संबंध में इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।करेंट लगने के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन तबतक डॉक्टर्स ने उसे मरा हुआ घोसित कर दिया था। उसके बाद महिला का पोस्टमार्टडम हुआ और शव घरवालों को सौंप दिया गया।
भिवानी में करेंट लगने से एक महिला की मौत
