सैमसंग ने नए साल में अपना बजट फोन Samsung Galaxy M02s लॉन्च किया है. कम कीमत में तमाम फीसर्च से लैस यह फोन नेपाल में लॉन्च किया गया है. बजट फोन होने के बावजूद इस स्मार्टफोन में कई शानदार और जानदार फीचर्स दिए गए हैं. सैमसंग के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02s में दमदार बैटरी दी गई है. इस फोन में दी गई बैटरी की क्षमता 5000mAh बताई जा रही है. यह बैटरी 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस फोन में 6.5 इंच का HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. गैलेक्सी M02s में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 450 प्रोसेसर और 4GB रैम दी गई है. इस फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज है. Samsung Galaxy M02s की शुरुआती कीमत 8999 रुपये है.
किराये पर भी ले सकते हैं मोबाइल
स्मार्टफोन किराये पर लेने की सहूलियत सैमसंग (Samsung) ने शुरू की है. सैमसंग ने ग्रोवर (Grover) के साथ साझेदारी में जर्मनी में स्मार्टफोन किराये पर देने का कार्यक्रम ‘स्मार्टफोन रेंटल प्रोग्राम’ (smartphone rental programme) शुरू किया है. इस योजना के तहत लोग गैलेक्सी डिवाइस (Samsung Galaxy) को एक महीने, तीन, छह या फिर 12 महीने के लिए किराए पर ले सकते हैं.