इस बार आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की भी बोर्ड परीक्षा होगी। इसके लिए सभी स्कूलों को पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है। हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों को 20 फरवरी तक अपना पंजीकरण कराने के बाद विद्यार्थियों का भी नामांकन कराना होगा। विभाग की योजना के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह में परीक्षाएं भी संभावित हैं।
यदि कोई स्कूल नामांकन नहीं करता है तो वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अगली कक्षा यानी 9वीं में दाखिला नहीं मिलेगा। ऐसे में आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का विरोध कर रहे स्कूलों की लापरवाही विद्यार्थियों पर भारी पड़ेगी। एससीईआरटी ने परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा के प्रारूप में 40 प्रतिशत प्रश्न एमसीक्यू आधारित होंगे, यानी चार विकल्पों में से सही उत्तर बताना होगा। इसके अलावा 40 प्रतिशत प्रश्नों के जवाब लिखने होंगे। 20 प्रतिशत अंक इंटरनल असेस्मेंट के होंगे। विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अच्छा रहे इसलिए प्रश्नपत्र के प्रारूप में एमसीक्यू (मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न) को भी शमिल किया गया है।
एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित होगी केंद्रीकृत परीक्षा
परीक्षा केंद्रीकृत होगी। जिसमें गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू विषय को शामिल किया गया है। छात्रों द्वारा चुने गए शेष विषयों का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर किया जाएगा। परीक्षा में सवाल केवल एनसीईआरटी के सिलेबस पर आधारित होंगी। ऐसे में विद्यार्थियों को समय रहते तैयारी कर लेनी चाहिए।