नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना वसंत कुंज साउथ थाना क्षेत्र की है। लेफ्टिनेंट कमांडर को घर लौटने पर मामले की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच स्थानीय एसडीएम और पुलिस कर रही है।
पुलिस अफसरों ने बताया कि 28 वर्षीय मृतका लेफ्टिनेंट कमांडर पति के साथ तारापुर एंक्लेव में रहती थी। दोनों की शादी 3 साल पहले हुई थी और पिछले एक साल से दोनों इस फ्लैट में रह रहे थे। 7 नवंबर को लेफ्टिनेंट कमांडर घर से निकले थे और रात को घर नहीं लौटे। वह 8 नवंबर की सुबह 6 बजे घर पहुंचे। उन्होंने डोर बेल बजाई।
काफी देर तक गेट न खुलने पर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो वहां बिना कपड़ों के महिला की लाश पंखे से लटकी हुई मिली। मौके पर ही डॉक्टर को घर बुलाया, जांच के बाद डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मौके से पुलिस ने करीब 6 से 7 सिगरेट के टुकड़े बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। मौत का कारण जानने के लिए जांच जारी है।