: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए तीन कृषि कानून के विरोध में मजदूरों का प्रदर्शन सोमवार को 16वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को मजदूरों ने अनाज मंडी में पूर्ण रूप से कार्य बंद कर हड़ताल पर रहे। मजदूरों ने अनाज मंडी में रोष मार्च निकाला उसके बाद शाम तक शेड के नीचे धरना प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। मजदूरों की हड़ताल के चलते सोमवार को आढ़तियों व किसानों को भी दिक्कत पेश आई,। ग्वार आदि की फसल लेकर पहुंचे किसानों की फसल को साफ करने व उसे तोलने के लिए कोई मजदूर तैयार नहीं था। मजदूर यूनियन के प्रधान मुकेश कुमार ने कहा कि 12 अक्टूबर को मजदूरों का अनाज मंडी में धरना चल रहा था तो मार्केट कमेटी के सचिव मेजर सिंह ने मजदूरों का आश्वासन दिया था। परंतु आश्वासन के दो सप्ताह बाद भी मजदूरों को काम नहीं मिला। इस मौके पर सन्नी, अजय कुमार, सुरेश कुमार, मुकेश कुमार, राजू, संजू, विजय कुमार, पप्पू आदि मौजूद थे।
हड़ताल पर रहे मजदूर, 16वें दिन में पहुंचा धरना
