हिसार जिला वासियों को चार नई सिटी बसों की सौगात मिल गई है। शुक्रवार सुबह मेयर गौतम सरदाना नव नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग ने निगम कार्यालय से चार नई सिटी बसों काे रही झंड़ी दिखाकर शहर में रवाना किया। अब शहरवासी 5 और 10 रुपये में इन बसों में सफर कर पाएंगे। इससे उन्हें आर्थिक लाभ तो होगा ही साथ ही ऑटो रिक्शा संचालकों की ओर से मनमाने ढंग से अधिक किराए वसूली पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा। इन नई चार सिटी बसों के साथ अब हिसार में कुछ आठ सिटी बसें शहर में चलेंगी। बसों को हरी झंड़ी दिखाने के दौरान मेयर सहित शहर के विभिन्न वार्डों के पार्षद भी मौजूद थे।
बस स्टैंड ने इन रूटों पर चलाई जाएंगी सिटी बसें
बस स्टैंड से तोशाम बाइपास
बस स्टैंड से हिसार कैंट
बस स्टैंड से रायपुर स्टेशन
नई सिटी बसों के ये रहेंगे स्टोपेज
– बस स्टैंड से आधार अस्पताल, एक बस, नोगोरी गेट, पारिजात चौक, आईजी चौक, मटका चौक, कैंप चौक, टाउन पार्क, डाबड़ा चौक, जिंदल चौक, जिंदल अस्पताल और आईटीआई चौक। कैंप चौक 5 रुपये, आगे 10 रुपये।
– बस स्टैंड से हिसार कैंट, एक बस, लक्ष्मी बाई चौक, जाट कॉलेज, मटका चौक, कैंप चौक, टाउन पार्क, डाबड़ा चौक, मॉडल टाउन, अर्बन एस्टेट-टू, जिंदल चौक, विद्युत नगर, जिंदल पुल, सातरोड खुर्द, सेक्टर 27-28, महाराणा प्रताप चौक। स्टेशन चौक 5 रुपये, आगे 10 रुपये।
– 23 अक्टूबर 2020 को चली नई सिटी बसें : चार बसें
– हिसार में ऑटो रिक्शा की संख्या : आठ हजार से अधिक
– नवंबर 2018 में नगर निगम सीमा में प्रति सवारी किराया – 10 रुपये
– ऑटो यूनियन ने नवंबर 2018 को किराया किया : 15 रुपये
– लॉकडाउन में मार्च के बाद किराया बढ़ाकर किया : 20 रुपये
– किराया बढ़ने के बाद निगम ने शुरू की सिटी बस सर्विस : जनवरी 2019
– शहर का सबसे व्यस्त मार्ग बस स्टैंड से फव्वारा चौक मार्ग जिसपर ऑटो चलते : 50 फीसद से अधिक
26 फर्मों ने शहर में सिटी बस सर्विस चलाने के लिए किया था आवेदन
बस स्टैंड से ये है रूट, फर्मों का आवेदन, प्रति बस प्रतिदिन अधिकत्तम राशि
– बस स्टैंड से एकता कालोनी रूट, 11, 851 रूपये
– बस स्टैंड से आधार अस्पताल, 5, 421 रूपये
– बस स्टैंड से हिसार कैंट, 4, 325 रूपये
– बस स्टैंड से रायपुर, 6, 340 रूपये
मौजूदा समय में इन तीन रूटों पर साल 2018 से चल रही है चार सिटी बसें
बस स्टैंड से आधार अस्पताल – एक बस
बस स्टैंड से हिसार कैंट – एक बस
बस स्टैंड से आजाद नगर – दो बस
——–शहर में चार नई सिटी बसें चलाई गई है। इससे शहरवासी अब शहरी क्षेत्र में 5 रूपये और अधिकत्तम दस रुपये में सफर करने पाएंगे। जनता को सरकार की ओर से चलाई गई नई सिटी बसों से काफी आर्थिक लाभ होगा।