कृषि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में खुलेंगी 2000 दुकानें

गुरुग्राम । प्रदेश में कृषि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए दो हजार दुकानें खोली जाएंगी। यही नहीं किसान को 25,000 से लेकर 20 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। वेयर हाउसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। कृषि क्षेत्र में बेहतर करने वाले किसानों से समय-समय पर सुझाव भी लिए जाएंगे। यह जानकारी हरियाणा कृषि उद्योग निगम के नवनियुक्त चेयरमैन व बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद ने दैनिक जागरण से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को चेयरमैन का पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण करने के साथ ही यानी पहले दिन से ही कृषि उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयास शुरू करेंगे। प्रदेश में जहां-जहां दुकानें खोली जानी हैं, उसके बारे में जल्द ही पूरी जानकारी हासिल करेंगे। अगले कुछ महीनों के भीतर दुकानें खुल जाएं, ऐसा प्रयास रहेगा। किसान अपनी पैदावार बढ़ाएं, इसके लिए उनकी काउंसिलिंग कराई जाएगी। विशेषज्ञों से उनका संवाद कराया जाएगा।

खास नहीं हर क्षेत्र का विकास होगी प्राथमिकता

राकेश दौलताबाद ने कहा कि वह भले ही बादशाहपुर से विधायक हैं लेकिन चेयरमैन के नाते उनके लिए सभी क्षेत्र बराबर होंगे। सभी क्षेत्र में कृषि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए वह प्रयास करेंगे। सभी क्षेत्रों के किसानों से लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे। संवाद करने से कोई भी योजना बेहतर बनती है। सबसे बड़ी बात यह है कि संवाद करने से योजना में कमी की गुंजाइश न के बराबर रहती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की सोच है कि योजनाएं बनाने से पहले लाभ उठाने वालों से संवाद किया जाए।

मुख्यमंत्री की अपेक्षाओं को पूरा करने का होगा प्रयास

चेयरमैन राकेश दौलताबाद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने उन्हें हरियाणा कृषि उद्योग निगम का चेयरमैन बनाकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वह उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री की सोच है कि जब तक किसान मजबूत नहीं होंगे तब तक प्रदेश व देश मजबूत नहीं हो सकता।

चेयरमैन बनाए जाने पर बधाई देने वालों तांता

चेयरमैन बनाए जाने पर राकेश दौलताबाद को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बृहस्पतिवार शाम से लाेग बधाई देने के लिए उनके घर से लेकर कार्यालय तक पहुंच रहे हैं। सभी मुख्यमंत्री मनोहरलाल के प्रति भी आभार प्रकट कर रहे हैं।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *