साइबर ठगों ने हरियाणा रोडवेज में बतौर कंडक्टर तैनात व्यक्ति के खाते से धोखाधड़ी कर 65 हजार रुपये निकाल लिए है। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार एटीएम बूथ पर तैनात गार्ड व दो अन्यों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खरखौदा जिला सोनीपत निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह हरियाणा रोडवेज में बतौर कंडक्टर नियुक्त है। 17 जुलाई की सुबह वह गांव भालौट स्थित एसबीआई के एटीएम पर अपने खाते से रुपये निकालने के लिए गया था। एटीएम बूथ पर गार्ड भी था। बूथ पर जाने के बाद देखा कि मशीन में पहले से ही एक एटीएम कार्ड लगा हुआ था, मगर वहां उसका कोई मालिक नहीं था। इस बारे में धर्मेंद्र ने गार्ड को बताया। गार्ड बोला कि लोग भी कितने पागल है कि एटीएम कार्ड छोड़कर पैसे ले गए। गार्ड ने मशीन में लगा हुआ कार्ड निकाल लिया और साथ वाली दुकान पर चला गया। इसके बाद धर्मेंद्र ने अपने खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये निकालते वक्त 2 युवक अंदर आ गए थे। धर्मेंद्र के रुपये निकालते ही युवकों ने एटीएम कार्ड मशीन में डाला और बिना रुपये निकाले ही चले गए। 18 जुलाई को धर्मेंद्र के खाते से 10-10 हजार की पांच ट्रांजेक्शन में 50 हजार रुपये टोहाना से निकाले गए। 19 जुलाई को फिर से 10 हजार व 5 हजार रुपये नरवाना से निकाले गए। धर्मेंद्र ने शिकायत में एटीएम बूथ पर खड़े उक्त गार्ड व दो अज्ञात युवकों पर शक जाहिर किया और कार्रवाई की मांग की है।
हाथ से न जाने दें दिल्ली पुलिस, BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB में नौकरी का