हस्तकला के साथ अन्य कौशल में निपुण होने और आईटीआई में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश की सभी राजकीय आईटीआई में दाखिले के शेड्यूल के साथ सीटें भी रिलीज कर दी गई हैं। अंबाला शहर की 8 राजकीय आईटीआई में इस बार 4220 सीटें रिलीज की गई हैं। इनमें सबसे ज्यादा सीटें अंबाला शहर राजकीय आईटीआई में हैं। यहां कुल 30 ट्रेड में 1620 सीटें विभाग ने रिलीज की हैं। इन सभी पर दाखिले के लिए 7 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भाजपा सरकार के आने के बाद सबसे ज्यादा ध्यान सरकार ने आईटीआई पर ही दिया है ताकि युवाओं में कौशल का विकास कर उन्हें खुद के पांव पर खड़ा किया जा सके।
शहर आईटीआई में दो हेल्प डेस्क स्थापित
अंबाला शहर आईटीआई में हर साल उमड़ती भीड़ और विद्यार्थियों के मदद के लिए इस बार दो हेल्प डेस्क स्थापित कर दिए गए हैं। यहां पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ विद्यार्थी की हर तरह से मदद की जाएगी ताकि कंप्यूटर, इंटरनेट व ज्ञान के अभाव में विद्यार्थियों को भटकना न पड़े और आसानी से वह मनचाही ट्रेड में आवेदन कर सकें।
10वीं और 12वीं के अलावा 8वीं पास के लिए भी मौका
बता दें कि न केवल 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थी आईटीआई में दाखिला ले सकते हैं बल्कि 8वीं पास विद्यार्थियों के लिए भी मौका है। अंबाला शहर राजकीय आईटीआई में ही करीब 8 ट्रेड में आठवीं पास विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए एक और दो साल की अवधि के कोर्स विभाग ने उपलब्ध करवाए हैं।
किस राजकीय संस्थान में कितनी सीटें हुई जारी
संस्थान का नाम रिक्त सीटें ट्रेड
अंबाला शहर आईटीआई 1620 30
अंबाला शहर वूमन आईटीआई 644 16
बराड़ा आईटीआई 796 17
मूलचंद आईटीआई 456 11
भारनपुर आईटीआई 556 14
हसनपुर आईटीआई 44 02
नारायणगढ़ वूमन आईटीआई 40 02
नोहनी आईटीआई 44 02
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर में आज हमने दो हेल्प डेस्क स्थापित कर दिया है। इसमें हमारा स्टाफ सभी बच्चों की दाखिला प्रक्रिया में हर तरह से मदद करेगा। कोविड महामारी के कारण साइबर कैफे इत्यादि बंद होने के कारण हेल्प डेस्क की आवश्यकता और दाखिला प्रक्रिया में चुनौती बढ़ जाती है। लेकिन हमारा स्टाफ ऐसे दौर में भी पूरी तरह से दाखिले के लिए सक्षम हैं। हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि शत प्रतिशत दाखिला ऐसे दौर में भी करवाया जाएगा। दाखिला प्रक्रिया में जनप्रतिनिधियों, एमसी, सरपंच, सोशल वर्कर और आंगनबाड़ी वर्कर के साथ अन्य संस्थानों के मुखियाओं की भी मदद ली जाएगी।
-भूपेंद्र सिंह सांगवान, प्रिंसिपल राजकीय आईटीआई अंबाला शहर।