, पंचकूला : थाना सेक्टर -5 पुलिस | ने 31 अगस्त को जन्मदिन मनाने आये | युवक एवं युवतियों से मार पिटाई के आरोप में चार आरोपितों गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए आरोपितों में | गुरप्रीत सिंह निवासी फतेहगढ़ , दिलप्रीत सिंह निवासी सरहिंद , हरप्रीत सिंह | निवासी धर्मपुर बस्सी पंजाब एवं संदीप सिंह निवासी हिंदपुर फतेहगढ़ पंजाब | के हैं । जानकारी के अनुसार सेक्टर -9 स्थित पर्पल फरोग रेस्टोरेंट में जन्मदिन की पार्टी मनाने आए युवक और | युवतियों पर हमला कर दिया था । इस दौरान पांच युवकों एवं दो युवतियों को चोटें लगी थी । पुलिस को दी शिकायत में राकेश कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त मनमीत , अमनदीप सिंह , कुलविंद्र सिंह एवं बाउंसर तरुण कुमार एवं दो युवतियों के साथ सेक्टर -9 स्थित पर्पल फरोग में जन्मदिन मनाने के लिए आए थे । इस दौरान रेस्टोरेंट में तीन चार लोग | युवतियों की ओर गलत इशारे कर रहे थे , जिसकी शिकायत राकेश कुमार ने पर्पल फरोग के मालिक से की थी । जिसके बाद नालिक इन चारों को बाहर निकाल दिया । इसके एक घंटे बाद | राकेश कुमार अपने साथियों के साथ बाहर निकले तो इन चारों ने राकेश एवं उनके साथियों पर डंडों से हमला कर दिया था । इस हमलेश में राकेश कुमार निवासी जीरकपुर हाथ पर फैक्चर आए थे । राकेश कुमार का आरोप लगाया था कि इस दौरान उसके पास रखे दो लाख रुपये , एटीएम , पर्स एवं दस्तावेज ले गए थे । जबकि राकेश के बाउंसर तरुण कुमार निवासी सेक्टर -49 चंडीगढ़ के कान पर 16 टांके हैं ।
जन्मदिन मनाने आए युवाओं से मारपीट के आरोपित गिरफ्तार जासं
