स्वतंत्रता सेनानी कैप्टन कंवल सिंह की पत्नी का निधन , राजकीय सम्मान से किया अंतिम संस्कार कर अंतिम सलामी दी

पुलिस बल ने हवाई फायर और शस्त्र उल्टे कर अंतिम सलामी दी

आजाद हिंद फौज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के एडीसी रहे स्व . कैप्टन कंवल सिंह दलाल निवासी मांडौठी की धर्मपत्नी पार्वती देवी का सोमवार को लगभग 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया । स्थानीय रामबाग में पार्वती देवी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । प्रशासन की ओर से तहसीलदार कनब लाकड़ा ने पार्वती देवी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने हवाई फायर व शस्त्र उल्टे कर अंतिम सलामी दी । उनके बड़े बेटे दलजीत दलाल ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी । क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने पार्वती देवी के अंतिम संस्कार में पंहुचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया । कैप्टन कंवल सिंह दलाल ने चार अगस्त 2003 को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी की थी । शिक्षाविद स्व . पार्वती देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गई हैं । अंतिम यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान ,

पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी , पूर्व दलाल , पार्षद अलबेल पहलवान , पार्षद राजपाल शर्मा , जितेंद्र रमेश राठी , पार्षद राजेश सहित क्षेत्र राठी , राजपाल आर्य , ईशवर सिंह के अनेक गणमान्य लोगों ने शामिल कादियान , पूर्व प्रधान सज्जन सिंह होकर अपनी श्रद्धाजंलि दी ।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *