पुलिस बल ने हवाई फायर और शस्त्र उल्टे कर अंतिम सलामी दी
आजाद हिंद फौज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के एडीसी रहे स्व . कैप्टन कंवल सिंह दलाल निवासी मांडौठी की धर्मपत्नी पार्वती देवी का सोमवार को लगभग 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया । स्थानीय रामबाग में पार्वती देवी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । प्रशासन की ओर से तहसीलदार कनब लाकड़ा ने पार्वती देवी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने हवाई फायर व शस्त्र उल्टे कर अंतिम सलामी दी । उनके बड़े बेटे दलजीत दलाल ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी । क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने पार्वती देवी के अंतिम संस्कार में पंहुचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया । कैप्टन कंवल सिंह दलाल ने चार अगस्त 2003 को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी की थी । शिक्षाविद स्व . पार्वती देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गई हैं । अंतिम यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान ,
पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी , पूर्व दलाल , पार्षद अलबेल पहलवान , पार्षद राजपाल शर्मा , जितेंद्र रमेश राठी , पार्षद राजेश सहित क्षेत्र राठी , राजपाल आर्य , ईशवर सिंह के अनेक गणमान्य लोगों ने शामिल कादियान , पूर्व प्रधान सज्जन सिंह होकर अपनी श्रद्धाजंलि दी ।