आज गूगल ब्वॉय कौटिल्य पंडित को मिलेगा ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी अवॉर्ड हैं कौटिल्य की उपलब्धियां

ब्यूरो करनाल । गूगल ब्वॉय कौटिल्य पंडित का चयन ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी 2020-21 अवॉर्ड के लिए हुआ है । यह अवॉर्ड यूएसए , यूके , जर्मनी , ईरान , एशिया , जापान , साउथ कोरिया आदि 30 देशों के 100 जीनियस बच्चों को दिया जाएगा । इसमें करनाल से कोहंड का कौटिल्य पंडित भी शामिल है । अवार्ड को लेकर 29 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र संघ के पर्यावरण कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक एरिक सोलहेम इन बच्चों से ऑनलाइन संवाद करेंगे । अपने से बड़ी कक्षा के बच्चे पढ़ा रहा : घरौंडा के कोहंड का रहने वाला कौटिल्य वर्तमान में कोरोना जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल गुरुग्राम कर में नौवीं कक्षा का छात्र है । इन दिनों विद्यार्थियों आनलाइन हिस्सा बने । कोरोना के कारण वे घर पर ही पढ़ाई अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनने का सपना कर रहा है साथ ही 10 वीं कक्षा के लिए कौटिल्य इसके लिए विशेष विद्यार्थियों को भी उसने पढ़ाया तैयारी कर रहा है ।

अवॉर्ड को लेकर संयुक्त राष्ट्रसंघ के पर्यावरण कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक आनलाइन संवाद कोरोना के कारण वे घर आज करेंगे

यह हैं कौटिल्य की उपलब्धियां 15 अगस्त 2015 को इंग्लैंड की संसद के हाउस आफ कॉमर्स में भारत गौरव अवॉर्ड मिला । 2016 में संयुक्त अरब अमीरात की सरकार द्वारा सम्मानित किया गया । 12017 में नेपाल में भारतीय दूतावास ने सम्मानित किया । 2019 में दुबई के चैंबर आफ कामर्स में हजारों बच्चों को जीनियस बनने के टिप्स दिए । पिछली सरकार में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से 10 लाख रुपये का सम्मान पाया । जनवरी 2014 में हरियाणा विधानसभा में – पूर्व राष्ट्रपति डा . एपीजे अब्दुल कलाम और डा . प्रणब मुखर्जी से भी सम्मानित हुए । – कौन बनेगा करोड़पति व कॉमेडी नाइट्स विद कपिल सहित कई रियलिटी शो का हिस्सा बने । अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनने सम्मानित हुए ।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *