तेनजिंग नोर्गे नेशनल अवार्ड खेल दिवस पर पीएम की उपस्थिति में राष्ट्रपति देंगे सम्मान , सीएम ने संदेश भेजकर दी बधाई
कोसली ( रेवाड़ी ) । खंड नाहड़ के गांव नेहरूगढ़ निवासी डॉ . नरेंद्र सिंह का पर्वतारोहण में उपलब्धियों को देखते हुए तेनजिंग नोर्गे नेशनल अवार्ड के लिए चयन किया गया है । खेल मंत्री किरण रिजिजू ने डॉ . नरेंद्र सिंह के नाम पर मोहर लगा दी । प्रधानमंत्री की उपस्थिति में राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान डॉ . नरेंद्र सिंह को मिलेगा । यह सम्मान डॉ . नरेन्द्र सिंह को 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर प्रदान किया जाएगा । सीएम मनोहर लाल ने संदेश भेजकर नरेन्द्र को बधाई दी है । पर्वतारोहण के साहसिक खेल में भारत सरकार की तरफ से दिया जाने वाला सम्मान सबसे बड़ा अवॉर्ड है । वर्ष 2012 में लॉस पर्वतारोहण के बेसिक , 2013 में एलॉस एडवांस , 2015 में ऐमओआई के साथ तरफ सभी कोर्स पास किए । 20 मई 2016 को उपाधि नेपाल के रास्ते माउंट एवरेस्ट फतेह किया । अब तक 5 महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों को फतह कर चुके हैं । माउंट एवरेस्ट , किलिमंजारो को दोबार , एलबुस को ट्रेवल्स में , कोजास्को व ऑस्ट्रेलिया को 10 सबसे ऊंची चोटिया को फतह से लेकर दक्षिण अमेरिका को फतेह किया है । अब तक पर्वतारोहण के एकंकागुआ को भी क्षेत्र में 18 विश्व रिकॉर्ड स्थापित किए हैं । इसके साथ साथ विश्व की सभी वल्ड रिकॉर्ड संस्थाओं ने इनको वर्ल्ड किंग का सम्मान दिया है । पिछले वर्ष नरेंद्र को लॉस एंजिलिस डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट एलॉस एंजिलिस यूनाइटेड स्टेट्स की तरफ से डॉक्टर ऑफ मोटिवेशन को उपाधि से नवाजा गया था । सबसे ऊंची चोटी