राजीव गांधी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत :कुमारी शैलजा

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व . राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । इस शिविर की अगुवाई हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा द्वारा की जाएगी । शिविर में युवाओं के साथ – साथ हर उम्र के लोग अधिक से अधिक रक्तदान देकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व . राजीव गांधी को श्रद्धाञ्जलि अर्पित करेंगे । इस कार्यक्रम के रूपरेखा को लेकर सेक्टर -16 स्थित सर्किट हाऊस में जिले के कांग्रेसियों की एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं कुमारी सैलजा के राजनैतिक सचिव रामकिशन गुर्जर ने की । बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष कौशिक , पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला , , पूर्व महासचिव बलजीत कौशिक , प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ , प्रवक्ता योगेश ढींगड़ा , , पूर्व चेयरमैन राकेश भड़ाना , एस.एल. शर्मा , मोहम्मद बिलाल , विनोद कौशिक आदि मौजूद रहे और कार्यक्रम को लेकर सभी से रायशुमारी की गई । कांग्रेसियों ने संयुक्त रूप से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक युग प्रवर्तक थे , जिन्होंने भारत में न केवल कंप्यूटर क्रांति का उदय किया बल्कि 18 वर्ष के युवाओं को वोट का महत्व भी बताया । उन्होंने देश को विकसित करने के लिए अनेकानेक योजनाएं क्रियान्वित की , जिसके चलते वह सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे । उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर के माध्यम से सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उनके प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजिल अर्पित करेंगे । कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी , उसके बाद शाहूपुरा गांव में जाएगी , जहां दलित समाज के लोगों से मुलाकात करेगी । उसके उपरांत सेंट्रल लॉन सेक्टर -12 एसआरएस मॉल के समीप रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेगी

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *