राज्य की सहकारी चीनी मिलों की कमाण्ड अब अनुभवी व्यक्तियों के हाथ मे होगी : डॉ . बनवारी लाल

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ . बनवारी लाल ने बुधवार को हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ द्वारा तैयार की गई रिफाइंड शुगर ब्रांड नामतः “ ईखशु शुगर ‘ ‘ की छेटी पैंकिंग्स को लांच किया । इस रिफाइंड शुगर की छोटी पैंकिंग्स सैशे ( पाउच ) , एक किलोग्राम व पांच किलोग्राम में बाजार उपलब्ध होगी । इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल यह रिफाइंड शुगर रोहतक की सहकारी चीनी मिल में तैयार की जा रही है और इसकी सफलता के उपरांत रिफाइंड शुगर का उत्पादन गोहाना की सहकारी चीनी मिल में भी किया जाएगा । उन्होंने कहा कि सामान्य शुगर मुकाबले रिफाइंड शुगर महंगी बिकती है , इसलिए विभिन्न पैंकिंग तैयार की गई हैं । ये रिफाइंड शुगर रेस्टोरेंट , होटल वीटा बूथ , हैफेड बूथ या आऊटलेट के अलावा शुगर मिलों के साथ – साथ बाजार में भी उपलब्ध रहेगी । अब छोटी पैंकिग सैशे ( पाउच ) , एक किलोग्राम व पांच किलोग्राम की पैकिंग भी बाजार में उपलब्ध होगी ताकि कोई व्यक्ति इसे आसानी से ले जा सके । डॉ . बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा राज्य सहकारी प्रसंघ द्वारा तैयार की गई रिफाइंड शुगर ब्रांड नामतः “ ईखशु शुगर ‘ ‘ के दाम अन्य कंपनियों के दामों से कम हैं । अभी बाजार में अन्य कंपनियों की रिफाइंड शुगर का दाम लगभग 42 रूपए प्रति किलोग्राम है जबकि हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ द्वारा तैयार की जा रही रिफाइंड शुगर का दाम लगभग 38 रूपए प्रति किलोग्राम है । उन्होंने कहा कि पलवल , कैथल और महम की सहकारी चीनी मिलों में गड व शक्कर का उत्पादन आने वाले सीजन मेंकिया जाएगा और गुड़ व शक्कर के उत्पादन की सफलता इसकी के पश्चात अन्य सहकारी चीनी मिलों में भी गुड़ व शक्कर का उत्पादन होगा । इसके अलावा , शाहबाद के सहकारी चीनी मिल प्लांट में जल्द ही एथोनॉल का उत्पादन किया जाएगा और इसके लिए व्यवस्था की जा रही है । उन्होंने कहा कि एथोनॉल के दाम अधिक हैं और इसे पैट्रोल के साथ मिलाकर बेचा जा सकता है , जिससे भी शुगर मिलों को लाभ होगा । सहकारिता मंत्री ने कहा कि शाहबाद रोहतक , करनाल के साथ – साथ पानीपत की सहकारी चीनी मिलों में को – जनरेशन ( बिजली उत्पादन ) के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि इन संयंत्रों से अतिरिक्त बिजली का उत्पादन किया जा सके । उन्होंने कहा कि राज्य की शुगर मिलों को घाटे से उभारने के लिए इस प्रकार की नई – नई शुरूआत की जा रही है और बाजार के साथ – साथ कदमताल करने का भी प्रयास लगातार जारी है । इस मौके पर हरियाणा सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल , हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक कैप्टन शक्ति सिंह , सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार मनीराम शर्मा सहित अन्य वरिण अधिकारी उपस्थित थे ।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *