नई दिल्ली: नैवीं और दसवीं कक्षा के पीरियोडिक टेस्ट को लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने यह सूचना जारी की है। जिसके मुताबिक साल के आखिरी दो माह नवंबर और दिसंबर में कक्षा 9 और 10 का पीरियोडिक टेस्ट होना है। ये टेस्ट आंतरिक मूल्यांकन के लिए स्कूल स्तर पर तीन बार लिया जाता है, जो की 20 अंकों की होती हैं। प्रत्येक परीक्षा से 5 अंकों का वेटेज लिया जाएगा व सर्वश्रेष्ठ दो पीरियोडिक टेस्ट के अंक अपलोड किए जाएंगे।
इसके पहले अगस्त में कक्षा 9 का एक पीरियोडिक टेस्ट और कक्षा 10 का दो पीरियोडिक टेस्ट मिड टर्म परीक्षा के पहले लिया जा चुका है। निदेशालय ने सभी स्कूलों के प्रमुखों को नवंबर और दिसंबर के अंत में ये टेस्ट कराने को कहा है। इसमें कक्षा 9 का दूसरा पीरियोडिक टेस्ट नवंबर के अंत में और तीसरा पीरियोडिक टेस्ट दिसंबर के अंत में होना है। वहीं, कक्षा 10 का तीसरा पीरियोडिक टेस्ट नवंबर के अंत में होना है।
10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी
शिक्षा निदेशालय ने 10 वीं और 12वीं कक्षा के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 17 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएंगी। जबकि 12वीं कक्षा के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 16 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2019 तक किया जाएगा। बता दें कि शिक्षा निदेशालय ने यह सूचना दिल्ली के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के लिए जारी की गई है। इसके साथ ही प्री-बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 06 जनवरी, 2020 को घोषित कर दिए जाएंगे।