नई दिल्ली। ऑड-इवेन के दौरान को दिल्ली को 100 नई बसें मिलने जा रही हैं। क्लस्टर सेवा के तहत आ रहीं इन बसों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम करीब 3 बजकर 30 मिनट पर राजघाट डिपो से हरी झंडी दिखाएंगे।
बसों की कमी से जूझ रही दिल्ली की जनता को इन बसों के आ जाने से राहत मिलेगी। दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब हर माह 100 बसें आती रहेंगी। 31 मार्च तक 400 और बसों के सड़कों पर उतारे जाने की उम्मीद है।
इस तरह से मार्च तक दिल्ली को क्लस्टर सेवा के तहत 500 नई बसें मिल सकेंगी। इन सभी बसों में पैनिक बटन, तीन सीसीटीवी कैमरे व जीपीएस लगाया गया है। इस स्कीम के तहत 1 हजार बसों का टेंडर हुआ था। इसके तहत अगले छह माह में ये सभी बसें सड़कों पर आ जाएंगी। दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन निकायों के पास कुल मिलाकर 5500 बसें उपलब्ध हैं। जबकि दिल्ली को 11 हजार बसों की जरूरत है।
बता दें कि दिल्ली में 15 नवंबर तक ऑड-इवेन चलेगा। इसकी वजह से बसों और मेट्रों में लोगों की भीड़ ज्यादा हो रही है। सौ नई बसें डीटीसी की बेड़े में शामिल होने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।