
हरियाणा पुलिस के द्वारा चलाए गए नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम एकाएक सफलता मिलती जा रही है। हरियाणा के पुलिसकर्मियों ने नशा तस्करों के खिलाफ कमर कस ली है जिसके बाद नशा तस्करों के मंसूबे धराशाही होते नजर आ रहे हैं। हरियाणा मे नशा तस्करी कर रहे माफियाओं को चेता दिया है कि अब हरियाणा या कहीं और से आ रहे नशा तस्करी का यह गोरखधंधा बंद करना होगा। हरियाणा में नशा तस्करी करने वाले माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा इसी संदर्भ में। हरियाणा के एसटीएफ ने एक बड़े ड्रग में छत्तीसगढ़ से यूपी तक ट्रैक्टर-ट्रॉली में तस्करी कर लाए जा रहे 331 किलो 300 ग्राम गांजे को बरामद किया है। अपराधी गांजे की इस खेप को। ट्रक में भरकर ले जा रहे थे जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए गांजे की तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया। गिरफ्तार किए गए युवक को पलवल जिले में पकड़ा गया है अपराधियों के पास से। 31 किलो 300 ग्राम गांजा एसटीएफ की टीम ने बरामद किया एक बड़ी सफलता हरियाणा पुलिस को नशा तस्करी मे मिली हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ लगातार मुहिम चला रखी है। एक के बाद एक नशा तस्करों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है।