Corona Report in Haryana: 711 नए पॉजिटिव मिले, 887 ठीक भी हुए, चार की और मौत

  • पिछले दो दिन से जितने संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं,उससे ज्यादा ठीक हो रहे हैं।

 

  • शुक्रवार को भी संक्रमण के 711 नए मामले सामने आए, जबकि 887 मरीज ठीक हो गए। मगर मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। संक्रमण ने चार और मरीजों को अपना शिकार बनाया है। मरने वालों की संख्या 421 हो गई है, जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 34965 है। 
  • 5875 संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार है, जबकि 133 मरीज बेहद गंभीर हालत में हैं।

रिकवरी रेट बढ़कर 80.73 प्रतिशत हो गया है और संक्रमण की दर 5.76 प्रतिशत बनी हुई है। अब 25 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं।

गुरुग्राम में 78, फरीदाबाद में 176, सोनीपत में 21, रोहतक में 62, भिवानी में 6, रेवाड़ी में 74, करनाल में 28, अंबाला में 48, झज्जर में 4, पलवल में 37, महेंद्रगढ़ में 19, हिसार में 36, पानीपत में 44, नूंह में 8, सिरसा में 6, जींद में 12, फतेहाबाद में 4, पंचकूला में 29, कैथल में 6 और चरखी दादरी में 13 नए मामले सामने आए हैं। वहीं गुरुग्राम, रोहतक, अंबाला और पानीपत में एक-एक मरीज की मौत हो गई है।
अब तक गुरुग्राम में 9067, फरीदाबाद में 8655, सोनीपत में 2898, रोहतक में 1494, भिवानी में 780, रेवाड़ी में 1709, करनाल में 1057, अंबाला में 1543 झज्जर में 818, पलवल में 917, महेंद्रगढ़ में 822, हिसार में 939, पानीपत में 1053, नूंह में 543, कुरुक्षेत्र में 423, सिरसा में 371, जींद में 285, फतेहाबाद में 322, पंचकूला में 561, यमुनानगर में 265, कैथल में 253 व चरखी दादरी में 155 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।

अब तक गुरुग्राम में 7984, फरीदाबाद में 7295, सोनीपत में 2500, रोहतक में 1136, भिवानी में 735, रेवाड़ी में 1254, करनाल में 684, अंबाला में 1215, झज्जर में 719, पलवल में 733, महेंद्रगढ़ में 716, हिसार में 614, पानीपत में 665, नूंह में 465, कुरुक्षेत्र में 245, सिरसा में 243, जींद में 191, फतेहाबाद में 202, पंचकूला में 265, यमुनानगर में 152, कैथल में 181 व चरखी दादरी में 97 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

 

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *