झज्जर। मंगलवार की देर शाम जटवाड़ा गांव में मकान की छत निर्माण के दौरान सैटरिंग लगा रहे चार युवकों को करंट लग गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य 3 झुलस गए। घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया और उसके बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी अनुसार जटवाड़ा गांव में अनिल के मकान में राकेश पुत्र विजय निवासी गुड़ियानी जिला रेवाड़ी, सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र व करण निवासी गांव जाटूसना जिला रेवाड़ी शैट्रिंग का कार्य कर रहे थे। जब वह गली की ओर शैट्रिंग लगा रहे थे तो लोहे की एक गाडर गली में लगे हाई वोल्टेज लाइन के तार से टच हो गई। जिससे उसमें करंट आ गया।
सुरेंद्र, वीरेंद्र और करण को बिजली का जोर से झटका लगा, जिससे वह दूर जाकर गिरे। जबकि राकेश गार्डर को जोर से पकड़े हुआ था। इससे काफी समय तक उसके शरीर में करंट प्रवाहित होता रहा, वह बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए साल्हावास अस्पताल में ले जाएगा, जहां से चिकित्सकों की ओर से उसे मृत घोषित कर दिया गया। जबकि तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक राकेश के शव को उसके घर ले जाया गया।
जहां उसके पिता विजय कुमार ने उसके शव के पोस्टमार्टम कराने की बात कही। मृतक राकेश के पिता विजय कुमार के बयान पर 174 की कार्रवाई की गई। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया। घटना की मुख्य कारणों का पता करने के लिए मौका मुआयना करने के बाद तीनों पीड़ितों के भी बयान लिए जाएंगे।
उसके बाद ही घटना की मुख्य कारणों का पता चल पाएगा। मंगलवार देर रात 4 व्यक्तियों के करंट लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव गृह में रखवाया और बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। – कृष्ण कुमार, जांच अधिकारी, थाना साल्हावास।