UGC Guidelines 2020 यूजीसी की 6 जुलाई की अधिसूचना के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट में एक हस्तक्षेप याचिका दायर की गई है।
UGC Guidelines 2020: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने को लेकर 6 जुलाई, 2020 को जारी अधिसूचना के मामले लगातार जोर पकड़ते जा रहे हैं। एक तरफ, देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 31 छात्रों के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर यूजीसी की संशोधित गाइडलाइंस को रद्द करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट में विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष / सेमेस्टर परीक्षाओं के मामले में अगली सुनवाई कल, यानी 31 जुलाई 2020 को होनी है। वहीं, अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 30 सितम्बर तक आयोजित करने को लेकर यूजीसी की 6 जुलाई की अधिसूचना के समर्थन में अब सुप्रीम कोर्ट में एक हस्तक्षेप याचिका दायर की गई है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष / सेमेस्टर परीक्षाओं के मामले में अगली सुनवाई 31 जुलाई 2020 को है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूजीसी को अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने के विरोध में दायर याचिकाओं को लेकर जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया है। जस्टिस अशोक भूषण की नेतृत्व वाली बेंच ने आयोग से अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। गौरतलब है कि छात्रों ने अपनी याचिका में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं रद्द करने के साथ ही उनके परिणाम पूर्व के प्रदर्शन के आधार पर जारी किए जाने की मांग की है। छात्रों ने याचिकाओं में बिहार व असम में बाढ़ की वजह से भारी संख्या में प्रभावित छात्रों की परेशानियां और कई राज्यों द्वारा महामारी के कारण विश्वविद्यालयों की परीक्षायें रद्द करने के फैसले सहित अनेक मुद्दों का कारण दिया गया है।
