दादरी शहर के कनीना रोड स्थित आयॅल मिल में अल सुबह बिजली के शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई. आग के कारण सरसों की खल व मशीन जलकर राख हो गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मिल मालिक के अनुसार आग लगने से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
कनीना रोड स्थित मां संतोषी ऑयल मिल में रात को सरसों से खल तैयार की जा रही थी. इसी दौरान बिजली के शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई. मिल में मौजूद कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग बढ़ती गई.
लगभग 20 लाख का नुकसान
सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई श्रमिक नहीं आया. मिल मालिक सुरेश कुमार ने बताया कि आग से मशीन व सरसों की खल जलकर राख हुई है। कारण के कारण करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.