द्वारका जिले की मादक निरोधक दस्ते ने कोकीन की तस्करी करने वाले एक नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से डेढ़ करोड़ की कोकीन बरामद की है। पुलिस आरोपी को दो दिन की रिमांड में लेकर उसके गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।
जिला पुलिस उपायुक्त ऐंटो अल्फोंस ने बताया कि आरोपी की पहचान नाइजीरिया निवासी ओरजी यूजीन जीदेअफोर(33) के रूप में हुई है। वह दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में रहता था। 2 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक नाइजीरियन युवक कोकीन का खेप लेकर द्वारका मोड़ के पास आने वाला है।
निरीक्षक रामकिशन के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी की। इसी बीच पॉलिथीन लेकर आ रहे युवक को रुकने के लिए कहा, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पॉलिथीन से 150 ग्राम कोकीन मिला, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कोकीन की खेप को पब, रेव पार्टी, शिक्षक संस्थानों में सप्लाई करता है। उसने बताया कि वह जनवरी 2015 में तीन माह का वीजा लेकर भारत आया था। वीजा की अवधि खत्म होने के बाद वह अवैध रूप से रहकर ड्रग्स का धंधा कर रहा था।