पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण की तरफ से ग्रैप के तहत एक नवंबर को लगाए गए सभी तरह के प्रतिबंधों को 8 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है।
इसके तहत दिल्ली व एनसीआर में हॉट मिक्स प्लांट पर भी प्रतिबंध की मियाद को बढ़ा दिया है। साथ ही साथ ही कोयले और जैव ईंधन के साथ ही उन सभी उद्योगों को बंद रखने का फैसला किया गया है जो प्राकृतिक गैस के बजाय किसी प्रदूषणकारी ईंधन से चलाए जा रहे हैं।
ईपीसीए के अध्यक्ष भूरेलाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्यो पर प्रतिबंध लगा रहेगा। हमारी तरफ से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के नेतृत्व में प्रदूषण पर निगरानी कर रही टास्क फोर्स के साथ बैठक हुई। जिसमें प्रदूषण के ताजा हालात की समीक्षा की गई है।
इसमें यह पाया है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर अभी भी खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। ऐसे में सभी तरह के प्रतिबंधों को 8 नवंबर तक जारी रखना जरूरी है। 2 और 3 नवंबर को हुई बारिश ने दिल्ली के वातावरण में नमी को भी प्रदूषक कणों के साथ जोड़ दिया। हमें स्थानीय स्तर के प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। इसके लिए हमें जरूरत है अधिक मुस्तैदी की और रात के वक्त पैट्रोलिंग करने की जिससे प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।