नई दिल्ली। तीस हजारी कोर्ट में हिसंक झड़प के बाद सोमवार को साकेत कोर्ट के बाहर एक बाइक सवार पुलिस कर्मी को वकील द्वारा पिटाई के विरोध में पुलिस कर्मियों ने पुराने पुलिस मुख्यालय आईटीओ पर पहुंच कर शांति पूर्ण प्रदर्शन किया। पुलिसकर्मियों की मांग है कि उनका मुखिया सुपर कॉप किरण बेदी और दीपक मिश्रा जैसा होना चाहिए।
सुबह 9 बजे ही सेवानिवृत पुलिसकर्मियों के अलावा वर्तमान में दिल्ली पुलिस में तैनात पुलिस कर्मी और परिजन पुलिस मुख्यालय पहुंच गए थे। इनका कहना है कि हम भी इंसान हैं। हम पर हमला क्यों किया जा रहा है।