नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर उठाए गए कदम कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। वहीं, मंगलवार को तेज धूप निकली हुई है और स्मॉग का असर रविवार और सोमवार की तुलना में कम है। इससे लोगों ने हल्की राहत महसूस की है।
बता दें कि दिवाली के अगले दिन से वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) स्तर में इजाफा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार सुबह दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 500 तो पीएम 10 का स्तर 41 बना हुआ है। ऐसे में औसत AQI 400 से अधिक है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।