फाइनल ईयर व सेमेस्टर वालों की ऑड-ईवन से होगी परीक्षा, डेट सीट जारी करने वाली हरियाणा की पहली यूनिवर्सिटी

कॉलेज और विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट्स की परीक्षाओं को लेकर चल रही उलझन शुक्रवार को खत्म हो गई है। अब सिर्फ फाइनल ईयर व फाइनल सेमेस्टर में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की ही परीक्षा होगी। पहले और दूसरे वर्ष के स्टूडेंट्स को प्रमोशन दी जाएगी।  एमडीयू ने प्लानिंग तैयार कर ली है। अंतिम वर्ष के यूजी-पीजी व बीएड स्टूडेंट्स के अलावा डीडीई के लिए डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 6 जुलाई से 25 तक होंगी। ऐसा पहली बार होगा जब यूजी-पीजी की कुछ परीक्षाएं ऑड-ईवन फार्मूले से होंगी।

एमडीयू ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के आधार पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर प्लान बनाया है। एमडीयू में यूजी छठे सेमेस्टर की अंग्रेजी व हिंदी की परीक्षा में एक दिन ऑड रोल नंबर वाले व दूसरे दिन ईवन रोल नंबर वालों की परीक्षा होगी। सीटिंग प्लान कॉलेजों की वेबसाइट पर डाला जाएगा। इस फैसले का असर करीब सवा लाख स्टूडेंट्स पर होगा। इनमें 9 जिलों के स्टूडेंट्स आते हैं, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात और इसके अलावा रेवाड़ी और भिवानी के कुछ कॉलेज ने कोर्स पर स्टे ले रखा है, उन्हें भी इस फैसले का फायदा मिलेगा।

लानी होगी अपनी पानी की बोतल व कैलकुलेटर
स्टूडेंट्स में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक बैंच छोड़कर बिठाया जाएगा। अपनी पानी की बोतल परीक्षा केंद्र में लेकर जानी होगी और अपना सेनिटाइजर भी। इसके अलावा जरूरत अनुसार स्टूडेंट्स अपना कैलकुलेटर भी ले जा सकता है। स्टूडेंट्स को एसओपी की पूरी प्रक्रिया से गुजारने के लिए परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले बुलाया जाएगा।

इन कोर्स की डेटशीट जारी
एमडीयू के तहत कोर्स कर रहे अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बीएड, डिस्टेंस व अन्य सभी रिअपीयर व वार्षिक परीक्षा वाले 37 कोर्स की डेटशीट जारी की गई है। इनमें एमए लोकप्रशासन, पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन, पीजी डिप्लोमा इन रिमाेट सेंसिंग व भूगोल, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा एंड सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ, पीजी डिप्लोमा इन योगा साइंस, डिप्लोमा इन हारमोनियम एवं तबला, पंच वर्षीय गणित, एमएससी, एमकॉम, एमए, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएफए 6 वर्षीय, एमकॉम 5 वर्षीय, अंग्रेजी व विदेशी भाषा पंच वर्षीय, एमए अर्थशास्त्र, एपीजीडीसीए सेकेंड सेमेस्टर, एडवांस पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग, एलएलएम 4 सेमेस्टर, एलएलबी पंच वर्षीय व तीन वर्षीय, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, बीसीए छठा सेमेस्टर, बीबीए, बीएससी ऑनर्स, बीएससी होम साइंस, स्पोर्ट्स साइंस, बायोटेक, बीएससी पास, एम.आर्क, बी. प्लानिंग,  बीटेक, एमएड, बीएड, ओटीएमआईएल डीडीई थर्ड इयर, डीडीई बीए व बीकॉम की परीक्षा करवाई जाएगी। हालांकि इस बार प्रश्न-पत्र का पैटर्न भी बदला गया है।

कोरोना पॉजिटिव नहीं दे सकेंगे पेपर : डॉ. सिंधु
एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने कहा कि एमडीयू में परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा करवाने के लिए नई एसओपी तैयार करके ही प्लानिंग बनाई गई है ताकि स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान सुरक्षित रखा जा सके। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर अनिवार्य किया गया है, इसकी पालना जरूरी होगी। किसी भी कोरोना पॉजिटिव को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *