नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए लागू हुए ऑड इवेन के पहले दिन ओला उबेर टैक्सी चालकों द्वारा सरचार्ज बढ़ाने से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जहां अधिक किराया चुकाना पड़ा वहीं, बुक किए जाने के बाद लोगों को टैक्सियों के न मिलने की भी परेशानी हुई।
इसकी एक बानगी सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिली। रेलवे स्टेशन के बाहर टैक्सियों के लिए इंतजार कर रहे लोगों ने बताया कि पहले के मुकाबले अब घर तक पहुंचने के लिए 50 से 100 रुपये अधिक लग रहे हैं। जहां पहले 12 किलोमीटर की दूरी तक के लिए 150 रुपये लगते थे, यह अब 200 रुपये तक पहुँच गया है।
वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि स्टेशन आने से पहले ही कैब बुक करना शुरू कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक कैब नहीं मिल रही है।