अब गुड़गांव, फरीदाबाद और सोनीपत में यूपी से टैक्सी भेजकर बुला रहे श्रमिकों को

हरियाणा में अनलॉक-1 का 9वां दिन है। प्रदेश में गुड़गांव और फरीदाबाद को छोड़कर सभी जगह लगभग व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल गए हैं। कुछ जिलों में मॉल नहीं खुले थे लेकिन मंगलवार को वहां भी मॉल खोलने की इजाजत दे दी गई है। अब व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल जाने के बाद कुशल श्रमिकों की जरुरत होने लगी है। व्यापारिक प्रतिष्ठान अब ऐसे श्रमिकों को बुलाने के लिए यूपी टैक्सी भेज रहे हैं।

सोनीपत के ढाबे अपने पुराने कारिगरों के लिए भेज रहे यूपी मे गाड़ियां
लॉकडाउन में जब होटल व ढाबे बंद हुए तो बहुत से कारिगर यूपी चले गए। अब उन्हें वापिस बुलाने के लिए यूपी में स्पेशल गाड़ियां भेजी जा रही है। मुरथल के एक ढाबे के मैंनेजर महेश का कहना है कि ज्यातार कारिगर घर चले गए थे। अब सरकार ने ढाबा चलाने की मंजूरी दी है तो उन कारिगरों की लिस्ट तैयार की गई है। उन्हें वापिस बुलाने के लिए टैक्सी भेजी जा रही है। ज्यादातर आने को तैयार हैं, जो नहीं आ रहा, उन्हें मनाया जा रहा है। अभी ढाबों पर भीड़ कम है तो कम कारिगरों से फिलहाल काम चल रहा है लेकिन आने वाले दिनों में जरुरत पड़ेगी। ऐसे में उन्हें एक-एक करके बुलाया जा रहा है। जो खुद आने में सक्षम है, उसे आने के लिए कहा जा रहा है, जिसे गाड़ी की जरुरत है, उसके लिए यहां से गाड़ियां भेजी जा रही हैं।

गुड़गांव में भी टैक्सी और प्लेन से बुलाए कर्मचारी
गुड़गांव में एक खाना का सामान बनाने वाली कंपनी के मालिक अनिल जैन का कहना है कि उनके कारिगर यूपी और राजस्थान के बीकानेर चले गए थे। काम बंद था। अब काम शुरू हुआ तो बीकानेर से उन्हें बुलाया। उनके लिए प्लेन की टिकट बुक की। वे पहुंचे। इसके बाद काम शुरु हुआ।

फरीदाबाद में टैक्सी भेजकर बुलाए कर्मचारी
फरीदाबाद में स्पेयर पार्टस बनाने वाली कंपनी के मालिक दिनेश शर्मा का कहना है कि लॉकडाउन में कोरना की वजह से उनके ज्यादातर श्रमिक घर चले गए थे। अब काम शुरू हुआ तो उन्हें कुशल श्रमिकों की जरुरत पड़ी। ऐसे में काम शुरू करने के लिए उन्होंने कुछ श्रमिकों को टैक्सी से यूपी से बुलवा लिया है बाकि के आने का इंतजाम भी किया जा रहा है।

हरियाणा में कोरोना से 39 लोगों की मौत
हरियाणा में कोरोना से 39 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 34 की हालत नाजुक है। प्रदेश में संक्रमण फैलने की रफ्तार तेज हो रही है। सोमवार को 406 नए मरीज आने के बाद कुल 4854 संक्रमित हो गए हैं।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *