हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ रही है। संक्रमण तीन गुणा गति से फैल रहा है, खासकर एनसीआर में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहां गुरुग्राम व फरीदाबाद में करीब 59 फीसद मामले हैं। दोनों जिलों में संक्रमितों का आंकड़ा 2220 पर पहुंच चुका है। अकेले गुरुग्राम में 1693 और फरीदाबाद में 581 संक्रमित हैं। यही नहीं शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना पकड़ को मजबूत कर रहा है। प्रदेश के 300 से ज्यादा गांवों में कोरोना दस्तक दे चुका है। प्रदेश में 32 मरीजों की हालात भी नाजुक बनी हुई है। इनमें 10 की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 22 वेंटीलेटर पर हैं।
शनिवार सुबह के बुलेटिन में 9 जिलों में 184 संक्रमित मिले। इनमें सोनीपत में 81, गुरुग्राम में 76, पलवल में 11, हिसार व पानीपत में 4-4, जींद व फतेहाबाद में 3-3 तथा अंबाला व यमुनानगर में 1-1 संक्रमित मिला है। जबकि झज्जर में 4 और जींद में 2 मरीज ठीक होकर घर लौटे।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 139566 पर पहुंच गया है, जिसमें 130501 की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 5284 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 2.82 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी 32.13 तथा डबलिंग रेट 7 दिन पर पहुंच गया है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 5506 पर पहुंच गया है।
प्रदेश में जिलेवार ये है कुल मरीजों की स्थिति
- फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 3781 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 1639, फरीदाबाद में 581, सोनीपत में 342, झज्जर में 107, रोहतक में 114, पलवल में 111, नूंह में 85, करनाल में 81, हिसार में 82, नारनौल में 77, अंबाला में 77, पानीपत में 71, भिवानी में 57, सिरसा में 50, कुरुक्षेत्र में 49, रेवाड़ी में 45, जींद में 38, चरखी-दादरी में 35, कैथल में 34, फतेहाबाद में 33, पंचकूला में 28 तथा यमुनानगर में 10 संक्रमित मरीज हैं।
- वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1215 हो गया है। इनमें गुरुग्राम में 332, फरीदाबाद में 171, सोनीपत में 158, झज्जर में 96, नूंह में 66, पानीपत में 51, पलवल 48, अंबाला में 43, करनाल में 36, नारनौल में 33, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 23, हिसार में 22, सिरसा में 13, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर-फतेहाबाद में 9-9, रोहतक में 10, फतेहाबाद में 8, कैथल में 7, भिवानी में 6 तथा चरखी-दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।