सैनिक स्कूल सोसाइटी ने सत्र 2020-21 के लिए 6ठीं एवं 9वीं कक्षाओं के लिए हाल ही में आयोजित की गयी ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम 2020-21 यानि एआईएसएसईई 2020-21 का परिणाम जारी कर दिया है। जो छात्र यहां करें चेक एआईएसएसईई 2020-21 में सम्मिलित हुए थे वे अपना परिणाम सोसाइटी की ऑफिशियल वेबसाइट, sainikschooladmission.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। छात्र अपना एआईएसएसईई 2020-21 रिजल्ट नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं।
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम 2020-21 का आयोजन 5 जनवरी 2020 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
सैनिक स्कूल सोसाइटी ने एआईएसएसईई 2020-21 रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम जारी करने के लिए सम्बन्ध में नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम 2020-21 का परिणाम लाइव है और उम्मीदवार अपने लॉगिन के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
एआईएसएसईई 2020-21 रिजल्ट ऐसे करें चेक
• सबसे पहले सैनिक स्कूल सोसाइटी की ऑफिशियल वेबसाइट, sainikschooladmission.in पर विजिट करें।
• होम पेज पर दिये गये लॉगिन सेक्शन में कैंडीडेट लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
• इससे एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना अप्लीकेशन नंबर और आवेदन के समय बनाया गया पासवर्ड भरना होगा। इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
• कैंडीडेट लॉगिन के बाद आप अपना एआईएसएसईई 2020-21 रिजल्ट चेक कर पाएंगे
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम 2020-21 परिणाम में में सम्मिलित हुए छात्रों की फाइनल मेरिट लिस्ट और मेडिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सैनिक स्कूल सोसाइटी की वेबसाइट पर 3 फरवरी से 7 फरवरी 2020 तक उपलब्ध करायी जाएगी।
सफल छात्रों के लिए मेडिकल परीक्षा आयोजन 20 फरवरी 2020 से 10 मार्च 2020 तक किया जाना है। फाइनल मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 20 मार्च को जारी होगी। वहीं, दाखिले के प्रक्रिया 28 से 30 मार्च 2020 के दौरान आयोजित की जानी है।