सेंसेक्स फिर पहुंचा 40 हजार के पार
नई दिल्ली. अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. इस तेजी में सेंसेक्स ने फिर से ऐतिहासिक स्तर 40 हजार को पार कर दिया है. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (10:35 AM) 200 अंक बढ़कर 40,020 पर पहुंच गया है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 51 अंक की तेजी के साथ 11,838 के स्तर पर है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि मोदी सरकार की ओर से STT (Security Transaction Tax) और LTCG (Long Term Capital Gains) टैक्स को हटाने की खबरों के चलते बाजार में बड़ा उछाल आया है. ऐसे में निवेशकों के पास छोटी अवधि में पैसा लगाकर कमाने का मौका है. लिहाजा अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में पैसा लगाकर कमाई कर सकते हैं.
अब क्या होगा- CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार दो टैक्स हटाने की तैयारी में है. शेयर बाजार में अभी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स, सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) और डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (DDT) लगता है. सूत्रों के मुताबिक, पीएम ऑफिस फिलहाल नीति आयोग और फाइनेंस मिनिस्टर के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ टैक्स की समीक्षा कर रहे हैं.
अन्य सूत्रों के मुताबिक पता चला है सरकार बजट से पहले ही इन उपायों का ऐलान कर सकती है. सीतारमण इकोनॉमिक को पटरी पर लाने के लिए पहले ही कई कदम उठा चुकी हैं.
अगले साल फरवरी में निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं. बजट के लिए बुनियादी काम नवंबर के अंत तक खत्म हो जाएगा. हालांकि इस बारे में भेजे गए सवालों का PM ऑफिस FM ने कोई जवाब नहीं दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Equity पर एक टैक्स के विकल्प पर विचार जारी है |