आईआईएम कोझिकोड और आईआईएम लखनऊ में इस बार 100% छात्रों को कैंपस सेलेक्शन में चुन लिया गया है। कोझिकोड में बीते 5 दिनों में 131 नियोक्ताओं ने 413 विद्यार्थियों का चयन किया। यह बीते साल से 22.4% ज्यादा है। वहीं लखनऊ आईआईएम ने 443 विद्यार्थियों के बैच के चयन के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है।
140 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने ऑफर किए जॉब
करीब 140 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में विभिन्न पदों पर आइआइएम छात्रों का चयन हुआ। इस बार सर्वाधिक प्लेसमेंट का रिकार्ड कंसल्टिंग व जनरल मैनेजमेंट सेक्टर में रहा। इस सेक्टर में कुल 32 प्रतिशत विद्यार्थियों को जॉब ऑफर हुए। वहीं ऑपरेशन और आईटी सेक्टर में 24 प्रतिशत छात्रों को, फाइनेंस में 12 , जनरल मैनेजमेंट में 13 और सेल्स व मार्केटिंग में 12 प्रतिशत विद्यार्थियों को जॉब ऑफर हुआ। जॉब ऑफर करने वाली कंपनियों में एसेंचर, एटी कैनरी, एवरेस्ट ग्रुप, मास्टर कार्ड, केपीएमजी, द बुस्टन कंसल्टेंसी जैसी कंपनियां शामिल हैं।
बैंकिंग सेक्टर ने ऑफर किए 14% जॉब
वहीं आईआईएम कोझिकोड में 29% स्टूडेंट्स को कंसल्टिंग के क्षेत्र में जॉब ऑफर की गई। जबकि 21% छात्रों को फाइनेंस सेक्टर में प्लेसमेंट मिला। इसके अलावा 18% जॉब सेल्स व मार्केटिंग में ऑफर हुआ। साथ ही जनरल मैनेजमेंट के क्षेत्र में 17% स्टूडेंट्स का चयन हुआ। आईआईएम कोझिकोड के मुताबिक इस बार बैंकिंग सेक्टर से 14% प्लेसमेंट संस्था में आए। जॉब ऑफर करने वाली कंपनियों में अमेजॉन, एशियन पेंट्स, फ्लिपकार्ट, एयरटेल, एक्सिस बैंक, माईक्रोसॉफ्ट, सिटी बैंक,बजाज ऑटो, द बुस्टन कंसल्टेंसी, सैमसंग, सोनी, रियलाइंस जैसी कंपनियां शामिल हैं।