नगर परिषद के ठेकेदार से बिल पास कराने के नाम पर 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते नप के जेई को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। मामला सोमवार का है। डीएसपी विजिलेंस विजयपाल की टीम ने आरोपी जेई को रंगे हाथों पकड़ा है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेढ़ा पट्टी निवासी रोहताश ठेकेदारी का कार्य करता है, उसने नगर परिषद होडल के वार्ड नंबर 14 में रास्तों में टाईल लगाने का कार्य किया था। जिसके बिल पास कराने की ऐवज में नगर परिषद होडल में डीसी रेट पर तैनात जेई हितेश कुमार उससे 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत रोहताश ने विजिलेंस (फरीदाबाद) के डीएसपी विजयपाल से की।
सोमवार को विजिलेंस की टीम ने नगर परिषद कार्यालय होडल से रिश्वत के 70 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार होडल गुरूदेव सिंह मौजूद रहे। विजिलेंस की टीम जेई को आवश्यक कार्रवाई के लिए अपने साथ फरीदाबाद ले गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हितेश कुमार डीसी रेट पर नगर परिषद में जेई के पद पर कार्यरत था।