Oppo लेकर आ रहा है साइड में पॉप-अप कैमरे वाला स्मार्टफोन, डिजाइन होगा बेहद ही खास

नई दिल्ली,। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo शानदार डिजाइन और इनोवेटिव को लेकर यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है और अपने डिजाइन की वजह से कंपनी ने यूजर्स के दिलों में खास जगह बनाई है। वहीं सामने आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसके साइड पैनल में पॉप-अप कैमरा दिया जाएगा। जो कि फोन के डिजाइन और लुक को आकर्षक बनाएगा। इससे पहले कंपनी ने साल 2018 में स्लाइडिंग कैमरा फीचर के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन OPPO Find X लॉन्च किया था तो ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि नया स्मार्टफोन इसका अपग्रेडेड वर्जन होगा।

Tigermobiles वेबसाइट ने OPPO के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देते हुए इसकी इमेज भी शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस बार साइड पॉप-अप कैमरे वाला स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाली है। इमेज में ग्रीन कलर का एक स्मार्टफोन दिखाया गया है और इसमे साफ तौर पर ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा देखा जा सकता है। इसका इस्तेमाल यूजर्स रियर और फ्रंट दोनों तरीके से इमेज क्लिक कर सकते हैं। हालांकि इमेज के अलावा फोन के नाम या फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वहीं पिछले दिनों सामने आए कुछ लीक्स में कहा गया था कि Oppo Find X का अपग्रेडेड वर्जन Oppo Find X2 लॉन्च कर सकती है। जिसके बारे में चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर जानकारी दी गई थी। Oppo के वाइस प्रेसिडेंट Brian Shen ने Weibo पर एक पोस्ट के जरिए अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में टीज किया था। इस पोस्ट में Brian Shen ने नए साल की शुभकामना देते हुए #FindX2 का इस्तेमाल किया था। इससे काफी हद तक स्पष्ट होता है कि कंपनी साल 2020 में Oppo Find X2 को लॉन्च करने वाली है।

सामने आए लीक्स के अनुसार Oppo Find X2 स्मार्टफोन को कंपनी फरवरी में आयोजित होने वाले MWC 2020 इवेंट में लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन में SONY का इमेज सेंसर उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 90Hz या 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही लीक्स में यह भी जानकारी दी गई थी कि Oppo Find X2 में 10x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया जा सकता है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *