कॉमन एडमिशन टेस्ट ‘कैट’ 2019 का परिणाम शनिवार को जारी किया गया। परिणाम आईआईएम कोझिकोड ने जारी किया है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट कैट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। 24 नवंबर 2019 को आयोजित हुई इस परीक्षा में 2 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे। कैट 2019 परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट को ही इंटरव्यू में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
कैट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं
वेबसाइट पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉग-इन करें।
लॉग-इन करने के बाद कैंडिडेट अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
इसकी हार्ड कॉपी रख सकते हैं।
29 नवंबर को जारी हुई थी आंसर-की
इडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड ने 29 नवंबर 2019 को कैट 2019 की आंसर-की जारी की थी। इसके लिए आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in कैंडिडेट्स को अपनी आपत्ति दर्ज करवाने का भी मौका दिया गया था।