मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे काशीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गई। इस दौरान ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। प्लेटफॉर्म संख्या सात पर ट्रेन लगाई जा रही थी। उसी वक्त शंटिंग के दौरान ही हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। ट्रेन के इंजन से तीसरा व चौथा कोच पटरी से उतर गया। शंटिंग स्टाफ ने इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल को दी। जिसके बाद रेल मंडल सक्रिय हो गया। मौके पर रेल अफसर पहुंच गए। इसके बाद पटरी से उतरे कोचों को उठाने का काम शुरू कर दिया गया।
तीन घंटे बाद डिब्बों को पटरी पर चढ़ाया गया। डीआरएम तरुण प्रकाश ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल रेल संचालन शुरू नहीं हो पाया है।