नागरिकता संशोधन कानून पर कई जिलों में हिंसा हो जाने के कारण एहतियात बरत रहे आगरा प्रशासन के अफसरों ने स्कूल-कॉलेजों को दो दिन और बंद रखने का फैसला लिया है। अब ये 25 को क्रिसमस की छुट्टी के बाद 26 को ही खुलेंगे। हालांकि लिखापढ़ी में इन छुट्टियों की वजह शीत लहर बताई गई है।
वहीं, नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक घटनाओं की आशंका को देखते हुए फिरोजाबाद जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा 23 दिसंबर सुबह आठ बजे तक बंद रखने का फैसला किया है।
उधर, डॉ. बीआर आंबेडकर में 23 और 24 दिसंबर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं भी 25 दिसंबर के बाद हो पाएंगी। उधर, इंटरनेट सेवा रविवार को भी बंद रही। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि यह सोमवार दोपहर 12 बजे चालू करवा दी जाएगी।
आगरा में स्कूल-कॉलेज 21 दिसंबर से बंद हैं। इस बीच कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य रही। रविवार को धूप भी खिली। इसलिए माना जा रहा था कि छुट्टी आगे बढ़ाने का कोई कारण नहीं है, स्कूल-कॉलेज सोमवार को खुल ही जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
फिरोजाबाद समेत अन्य जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए छुट्टी बढ़ाने का निर्णय लिया। इंटरनेट 19 दिसंबर की रात 12 बजे बंद कर दिया गया था। यह पहला मौका है जब इंटरनेट को इतने लंबे समय के लिए बंद रखा गया है।