लोगों के आंसू निकाल रहे महंगे प्याज से राहत देने के लिए 27 दिसंबर को प्रदेश में 300 क्विंटल सप्लाई पहुंच रही है। इस प्याज को सस्ते राशन की दुकानों (डिपुओं) में 65 रुपये प्रति किलो बेचा जाएगा। इसके अलावा नए साल के पहले सप्ताह में और 900 क्विंटल की सप्लाई गोदामों में पहुंच जाएगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्याज 100 से 150 रुपये किलो तक बिक रहा है। अफगानिस्तान से आया प्याज लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। भले ही इस प्याज की कीमत 90 रुपये प्रति किलो हो लेकिन स्वाद ठीक न होना और आकार बड़ा होने के कारण लोग इसे नहीं खरीद रहे हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक आबिद हुसैन सिद्दिकी ने बताया कि केंद्र से मांगी गई प्याज की सप्लाई का 300 क्विंटल प्याज तीन से चार दिन के भीतर हिमाचल पहुंच जाएगा। केंद्र से कुल 1200 क्विंटल प्याज की आपूर्ति की जा रही है। नए साल पर 900 क्विंटल प्याज केंद्र से भेजा जाएगा।